Pages

Sunday, November 7, 2010

आतंक

अमीर सेठ गिरधारीलाल का बेटा बादल जिसके दोनों गुर्दे हो चुके थे ख़राब और उसके ब्लड ग्रुप का दूसरा गुर्दा मिलना हो रहा था मुश्किल। ऐसे में दुर्घटना का शिकार हो अस्पताल में भर्ती हुआ एक लड़का ब्रजेश जिसका ब्लड ग्रुप मैच करता था बादल के साथ। सेठ गिरधारी लाल और उसके परिवार ने अस्पताल के डॉक्टर के साथ मिलकर ब्रजेश का गुर्दा निकाल कर लगा दिया बादल को। इस ऑपरेशन से चली गयी ब्रजेश की जान जब यह बात पता चली ब्रजेश के भाई अतुल और बहन पिंकी को तो सेठ गिरधारी लाल और उसके बड़े बेटे इंस्पेक्टर गजराज ने उनका भी कर दिया क़त्ल। परन्तु उससे पहले ही पिंकी बुला चुकी थी अपने सबसे बड़े भाई तांत्रिक देवराज को। और फिर सेठ गिरधारी लाल के परिवार पर छाने लगा मौत का आतंक। और फिर......?

No comments:

Post a Comment