Pages

Tuesday, October 26, 2010

तिलिस्मदेव और कंकालदेव

धौम्यनगरी के राजा धौम्य की  बेटी राजकुमारी शिवांगनी पर कुदृष्टि डाली शैतान कंकालदेव ने परन्तु शिवांगनी की रक्षा के लिए मौजूद थे सप्तमुनी। सप्तमुनी की शक्तियों से खुद को विफल होता देख कंकालदेव ने जगाया धूम्रकाल को और उसने अपनी अद्भुत शक्तियों द्वारा कर लिया राजकुमारी शिवांगनी का अपहरण। राजकुमारी को बचाने के लिए सप्तमुनियों ने महायज्ञ द्वारा उत्पन्न किया सप्तशक्ति को। परन्तु वह भी रहा नाकाम, तब सप्तमुनियों ने आह्वाहन किया उसका जो कर सकता था इन शैतानी शक्तियों का सामना, तिलिस्मदेव। और फिर........?

No comments:

Post a Comment