Pages

Sunday, October 3, 2010

काला पहाड़

एक नगर में प्रवेश किया एक साधु ने जो नगर के लोगों के घर से भीक्षा मांग कर अपना गुजारा करते। परन्तु वह कुछ नहीं बोलते। नगर के लोग उन मौनी बाबा से कुछ पूछते तो वह कोई उत्तर न देते। अचानक एक दिन उस साधू ने कर दी एक बच्चे की हत्या। जिससे क्रोध में आकर नगर वासियों ने मौनी बाबा को बहुत पीटा परन्तु मौनी बाबा ने उफ तक न कि और जब उस नगर में फैसी जब महामारी तब मौनी बाबा ने ही नगर वासियों को उबारा। तब अचानक एक दिन बोल पड़े मौनी बाबा और उन्होंने बताया की उन्होंने मौन व्रत धारण किया था ताकि वो प्राप्त कर सके काले पहाड़ पर रखा कमंडल और उससे कर सके एक राक्षस का अंत। और फिर.........?

No comments:

Post a Comment