हिरण्यकश्यप देश का राजा हिरण्यमणि जिसकी रानी मल्लिकामणि को था हीरों से प्रेम, मल्लिका की इच्छा थी की एक भव्य हीरों का महल बनवाया जाये। रानी मल्लिका की अकस्मात् मृत्यु के पश्चात् हिरण्यमणि ने निर्णय किया हीरों के महल के निर्माण का। उसके लिए धन इकठ्ठा करने के लिए प्रजा पर अत्याचार करने से भी नहीं चूका जिससे प्रजा में उसके खिलाफ फ़ैल गया रोष। इधर हिरण्यमणि के हीरों के महल पर नज़र थी पड़ोसी राज्यों के राजाओं, राक्षस नगरी और जादूगर चकोरा की। इसलिए महल के पूरा होते ही उस पर धावा बोल दिया सभी ने और मचा दी मार-काट। और फिर.................?
No comments:
Post a Comment