Pages

Friday, October 8, 2010

अक्ल का करिश्मा

धर्मपुर गाँव का भोला-भाला लड़का माधव जिसकी सारी ज़मीन-जायदाद पर गाँव के ज़मींदार हुकमसिंह ने कब्ज़ा कर लिया था और माधव को नौकर बनने पर मजबूर कर दिया। माधव को एक महात्मा ने बताया  कि  अगर उसको दिख जाये नीलकंठ पक्षी। नीलकंठ पक्षी की तलाश में माधव जा पहुंचा जंगल जहाँ नीलकंठ ने उसको भेज दिया उत्तर दिशा की और जहाँ उसकी किस्मत चमक सकती है। और वो चल दिया अपनी किस्मत पलटने। और फिर...............?

No comments:

Post a Comment