Pages

Tuesday, October 5, 2010

ब्लैक आउट

पूरे शहर पर हुआ ब्लैक आउट यानि पूरा शहर डूब गया अँधेरे में इसी के साथ एक बिल्डिंग की पच्चीसवीं मंजिल पर स्थित सेंट्रल बैंक पर हमला किया ब्लैक आउट गिरोह के लुटेरों ने और बंदी बना लिया वहां मौजूद लोगों को। पुलिस दल के साथ इंस्पेक्टर विनय भी रहा जब उनको पकड़ने में नाकाम तब विनय आया पामाणु बनकर और भागते हुए लुटेरों को पकड़ लिया। ब्लैक आउट गिरोह के मुखिया बी.ओ. को जब पता चला अपने आदमियों की नाकामी का तो उसने उन्हें ख़त्म करने भेजा मुंह से आग फेंकने वाले आग-फूं को। और फिर...........?

No comments:

Post a Comment