Pages

Sunday, January 23, 2011

बकोरा का जादू

क्रूर हत्यारे और लुटेरे सीथियन जिनका कहर छाया हुआ था रूस में ढाई हज़ार साल पहले। आज ढाई हजार साल बार एकाएक जीवित हो कर फिर से दिखने लगे अपनी क्रूरता। सीथियनों का सरदार बुलगार जो मासूम लोगों की खून से बुझाता था अपनी प्यास उसको रोकने आई नाकाम रही रूसी जासूसी एजेंसी केजीबी की जासूस सूसन तब उसकी मदद को आ पहुंचा विश्व आतंकवाद का दुश्मन नागराज। नागराज ने दे दी सिथियानों को मात तब सीथियन सरदार बुलगार ने नागराज को हराने के लिए मदद ली बकोरा के जादू की। और बकोरा के जादू से नागराज को बना दिया गया मोम का पुतला। और फिर.............?

No comments:

Post a Comment