Pages

Sunday, January 2, 2011

रिवॉल्वर

दसवीं कक्षा में पढने वाला 14 वर्षीय विनय जिसके सामने ही भरी क्लास में हत्या कर दी गयी उसकी एक सहपाठी की। विनय ने अपनी बहादुरी दिखाकर पकड़ लिया एक हत्यारे को और उस हत्यारों का एकमात्र सबूत एक रिवॉल्वर सौंप दिया अपने पिता इंस्पेक्टर शांता कुमार को। हत्यारों को अब किसी भी कीमत पर वापस पाना था अपना रिवॉल्वर इसके लिए उन्होंने कर लिया शांता कुमार के छोटे बेटे विजय का अपहरण, अपने बेटे को छुड़ाने गए शांता कुमार बन बैठे उन हत्यारों का शिकार। हत्यारों नहीं छोड़ा विनय की माँ को भी यहाँ तक की विनय को भी भेज दिया मौत की राह पर तब विनय को बचाया उसके प्रोफ़ेसर मामा कमलकांत ने और हत्यारों से बदला लेने और उनको सजा दिलाने के लिए दी विनय को वैज्ञानिक शक्तियों से भरी एक अद्भुत पोशाक जिसको पहन कर विनय बन गया वंडरमैन परमाणु। और फिर..............?

No comments:

Post a Comment