Pages

Friday, January 28, 2011

कंकाडा की मौत

अपाला सम्राट अपोलो जिसके पास था एक अद्भुत शक्तिडामंड जिसको पाने के लिए कई राज्य करते रहते थे उन पर हमला। उस शक्तिडामंड की सुरक्षा के लिए सम्राट अपोलो के पास थे पांच शक्तिशाली रक्षक। इधर पांच वर्षों से घोर तपस्या कर शैतान कंकाडा ने प्राप्त किया वरदान कि युद्ध में उसको कोई नहीं मार सकता था। वरदान प्राप्त कर कंकाडा ने कर दिया अपाला पर हमला और युद्ध में पाँचों रक्षकों को कर दिया पराजित। तब अपाला के सेनापति अद्धरंग ने मदद के लिए पुकारा तिलिस्मदेव को परन्तु तिलिस्मदेव भी थे दुविधा में क्योंकि कंकाडा को प्राप्त था युद्ध में ना मारे जाने का वरदान। और फिर................?

No comments:

Post a Comment