Pages

Monday, January 17, 2011

भूचाल का जादू

हिमालय की कंदराओं में तपस्या कर रहे महामुनि गौमुखनाथ की तपस्या भंग हो गयी एक विचित्र बुद्धिहीन प्राणी के कारण। कहीं वह प्राणी भूचाल किसी मुसीबत में न पड़ जाये ये सोच महामुनि ने दे दी उसको बुद्धि। बुद्धि मिलने के पश्चात भूचाल जो अपने ग्रह की तबाही के बाद पृथ्वी पर आ पहुंचा था उसने मचा दी पृथ्वी पर तबाही। भूचाल के जादू के प्रभाव में आकर आपस में ही लड़ने लगे पृथ्वी वासी। भूचाल ने वसुंधरा राज्य की राजकुमारी चित्रलेखा पर मोहित हो कर लिया उसका अपहरण और राजकुमारी को उस दुष्ट से बचाने के लिए निकला उसका रक्षक प्रकाल। और फिर..............?

No comments:

Post a Comment