शहर में छाया हुआ था आतंक कच्छा गिरोह का जो लोगो को बेरहमी से मारते और लूट ले जाते। पुलिस से बचते और भागते कच्छा गिरोह जा पहुंचे भूतिया हवेली जहाँ गिरोह के सदस्य पगला का वैज्ञानिक भाई प्रोफ़ेसर तहलका कर रहा था एक अनोखा अविष्कार। प्रोफ़ेसर तहलका ने बनाया था एक अद्भुत रिमोट जिससे संचालित किये जा सकते थे खतरनाक शैतानों को। उस रिमोट की करामात देख कच्छा गिरोह ने प्रोफ़ेसर तहलका को मार कर कब्ज़ा कर लिया उस रिमोट पर और उस रिमोट से शैतानों को कंट्रोल कर वे करने लगे लूटपाट। परन्तु इधर प्रोफ़ेसर तहलका मरने के बाद भी आत्मा के रूप में कच्छा गिरोह के लिए भी बन गया था मौत का तहलका। और फिर.............?
No comments:
Post a Comment