Pages

Tuesday, January 25, 2011

मैं देशद्रोही हूँ

नवलगढ़ का प्रधानमंत्री मालदेव जो मोहित हो उठा शिगोरा कबीले के सरदार की बेटी रुकमा पर और कर लिया उससे विवाह। विवाह के बाद रुकमा ने मालदेव को जताई अपनी नवलगढ़ की महारानी बनने की इच्छा तब रुकमा पर मोहित मालदेव बन बैठा देशद्रोही और नवलगढ़ का राज्य हथियाने के लिए चलने लगा चालें। धोखे से उसने राजकुमार धवलसिंह को विष दे कर दिया अँधा और शिगोरा कबीले की मदद से नवलगढ़ पर धावा बोल कर लिया राज्य पर कब्ज़ा। राजकुमार इस हमले से बचने के लिए निकल भागा। इधर मालदेव के राजा बनने से पहले ही नवलगढ़ की कुलदेवी ने उसके माथे पर लिख दिया, "मैं देशद्रोही हूँ"। और फिर..........?

No comments:

Post a Comment