कौशलपुर राज्य जिसकी सीमा पर था एक भयानक जंगल जिसमे जो भी जाता फिर लौट कर न आ पाता। कौशलपुर नरेश प्रभात सेन ने इस जंगल का रहस्य जानने के किये कई प्रयत्न परन्तु सब विफल। फिर राजा प्रभात सेन ने भेजा अपने प्रमुख गुप्तचर नटराज को वह भी जब जंगल में जाकर गायब हो गया तो उसका पुत्र भोजराज निकल पड़ा अपने पिता की खोज में। इधर राजमहल में राजकुमारी सुलेखा का हाथ मांगने आये राजकुमार आदित्य से भी महाराज ने रखी शर्त की पहले उसे उस भयानक जंगल में लापता हुए लोगों का लगाना होगा पता। राजकुमार आदित्य भी चल दिया उस जंगल में और जंगल में जाकर आदित्य और भोजराज जा पहुंचे नीलघाटी के तिलिस्म में। और फिर..............?
No comments:
Post a Comment