रुद्रपुर का शक्तिशाली राजा रुद्रप्रताप सिंह जो भेस बदलकर दुसरे राज्यों में घूमता और अवसर पाकर अपनी सेना के साथ उस देश पर आक्रमण कर उस पर अपना अधिकार कर लेता। ऐसे ही घूमते हुए हिमालय की पहाड़ियों पर उसकी भेंट हुयी महर्षि योगिदत्त की शिष्या हिमांची से जो थी अपूर्व सुंदरी। हिमांची की सुन्दरता से मुग्ध हो उसे पाने के लिए रुद्रप्रताप सिंह ने कर दिया हिमालय पर हमला परन्तु तब तक हो चुकी थी हिमांची की शादी। यह जान रुद्रप्रताप सिंह ने हिमांची के पति किसान शक्तिधर का कर लिया अपहरण। तब अपने पति को छुड़ाने और रुद्रप्रताप सिंह का मायाजाल तोड़ने निकल पड़ी हिमांची। और फिर...........?
No comments:
Post a Comment