Pages

Friday, July 16, 2010

बाज का आतंक

चक्रधरपुर का मंत्री दुष्कर्मा जिसको उठा ले गया एक विशालकाय बाज जो था एक दुष्ट तांत्रिक का जिसको अपने देवता को बलि देने के लिए चाहिये थे एक सहस्त्र मानव। मंत्री दुष्कर्मा ने किया उससे अपनी जान का सौदा और किया उससे वादा प्रतिदिन मानव उसके पास भेजन का उसके बाद दुष्कर्मा ने चक्रधर के लोगों को पकड़कर भेजना शुरू कर दिया दुष्ट तांत्रिक के पास। जब इस बात की खबर लगी राजा कनिष्कराज को तो उसे दुष्ट मंत्री ने राजा और उसकी रानी को भी बना दिया उस बाज का शिकार और कर लिया राज्य पर कब्जा। परन्तु एक राजा का एक वफादार सैनिक बचा ले गया नन्ही राजकुमारी को। और फिर.........?

No comments:

Post a Comment