Pages

Thursday, July 29, 2010

तिलिस्मघाटी की चुड़ैल

तारापुर का राजा अजीतपाल जिसके यहां पुत्र का जन्म होते ही उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई इसलिए उस पुत्र अजयपाल को मनहूस मान लिया अजीतपाल ने। अजयपाल जब शिक्षा ग्रहण करने पहुंचा तो आश्रम के गुरू की भी मृत्यु हो गई। वापिस अपने राज्य आने पर राजा अजीतपाल से राज्य छिन गया। यह सेब देख अजीतपाल ने अजयपाल को मनहूस कह कर निकाल दिया। अजयपाल जंगलों में भटकता हुआ मिल गया रावतपुर का राजा शिवप्रताप से जिसकी बेटी को बचपन में उठा ले गई थी तिलिस्मघाटी की चुड़ैल। शिवप्रताप की बेटी उर्मिला को वापस लाने की जिम्मेदारी उठाई अजयपाल ने। और फिर..........?

No comments:

Post a Comment