Pages

Saturday, July 24, 2010

नीलमणि

सूर्यनगर का नामी पहलवान मंगलसिंह जिसने राजा सूर्यसिंह के जन्मदिवस समारोह में आयोजित प्रतियोगिता को जीता परन्तु राजा से पुरस्कार ग्रहण करते समय अचानक कर दिया राजा सूर्यसिंह पर हमला जिसके लिए मंगलसिंह को दी जानी थी सजा परन्तु मंगलसिंह की बहन चंद्रमणि के कहने पर सूर्यसिंह ने छोड़ दिया मंगलसिंह को सहसा मंगलसिंह को याद आयी पिछले जन्म की दास्तान जहां भीलों की लड़की नीलमणि से प्रेम विवाह कर लिया राजा वीरशल्य ने और उसको अपने साथ ले जाने का वायदा नीलमणि के भाई चक्रपाणि से कर वापिस लौट गया वीरशल्य। परन्तु वापिस न लौटा वीरशल्य तो उसको लाने के लिए चल दिया चक्रपाणि। और फिर............?

1 comment: