Pages

Monday, July 26, 2010

नकली राजा असली ठग

अनूपनगर का सनकी राजा चतुरसेन जिसने अपने राज्य में घोषणा करवा रखी थी कि जो भी उसको ठग लेगा उसको वो अपना पूरा राज्य सौंप देगा परन्तु कोई भी उसको ठग न पाता। उसी नगर में रहता था एक ठग चम्पतराम जिसने ठान लिया चतुरसेन को ठगने का और उसने बकायदा चतुरसेन को भेज दी चेतावनी। चतुरसेन ने भी कर ली उसको पकड़ने की तैयारी। तभी एक दिन राज्य में दाखिल हुआ एक और राजा चतुरसेन जिसने लगाया गद्दी पर बैठे राजा चतुरसेन पर आरोप की वह है नकली और मैं हूं असली। पूरा राज्य रह गया भौचक्का असली नकली के चक्कर में। और फिर...............?

No comments:

Post a Comment