Pages

Friday, July 23, 2010

अभिमानी की हार

विदिशा नगरी का राजा नागदत्त जिसे खुद पर बहुत अभिमान था उसको जो भी लड़की पसंद आती उससे शादी कर लेता और फिर किसी दिन किसी न किसी बहाने उस पर नाराज होकर उसको कारागार में डाल देता। उसी के नगर में रहती एक गरीब किसान की समझदार बेटी नीलमणि जो राजा के इस अभिमान से करती थी नफरत इसलिए राजा ने उसको सबक सिखाने के लिए उससे भी कर ली शादी परन्तु नीलमणि राजा नागदत्त को नाराज होने का कोई मौका नहीं देती। तब एक दिन बेवजह राजा ने नीलमणि को कारागार में डालना चाहा तो नीलमणि ने रख दी एक शर्त कि वो चंपानगर की राजकुमारी को अपनी रानी बना कर दिखाए। और फिर.............?

No comments:

Post a Comment