Pages

Sunday, July 25, 2010

चन्द्रमणि

सूर्यनगर जहां के पहलवान मंगलसिंह को पिछले जन्म की बाते याद आती है जिसमें वह था एक भील चक्रपाणि जिसकी बहन नीलमणि से प्रेम विवाह कर लिया राजा वीरशल्य ने परन्तु एक सन्यासी के श्राप के कारण वीरशल्य भूल बैठा नीलमणि को। यह बात सुनकर नीलमणि ने दे दी अपनी जान तब वीरशल्य से बदला लेने की कसम खाई चन्द्रपाणि ने परन्तु उससे बदला लेने से पहले ही वीरशल्य की हो गई मृत्यु। यह सुन चन्द्रपाणि ने खाई कसम की वो बदला लेकर रहेगा चाहे अगले जन्म में ही। फिर इस जन्म में वह बन गया मंगलसिंह और अब उसको बदला लेना था इस जन्म के राजा सूर्यसिंह से। और फिर............?

No comments:

Post a Comment