क्षिप्रहस्त का सेनापति श्रौरिक जिसने नगर में आतंक मचाने वाले नरभक्षी दुर्दांतों के साथ मिलकर राजा चंद्रमौलि की हत्या कर, कर लिया राज्य पर कब्जा। दोनों राजकुमार गिरीष और शिरीष जान बचाकर भागे परन्तु एक दूसरे से बिछड़कर गिरीष गुरूकुल में आचार्य के पास शस्त्र शिक्षा प्राप्त करने लगा। और शिरीष शिष्य बन गया महर्षि दण्डपाणि का और फ़िर वे दोनो अपने मातापिता की मौत का बदला लेने के लिए करने लगे कोशिश। और फिर...........?
No comments:
Post a Comment