Pages

Saturday, June 19, 2010

नरभक्षी संगीत

अंटेरिया का भयानक जंगल जहाँ पर रहते थे कुछ ऐसे आदिवासी जो अपने आप को पेड़ो में बदल सकते थे। उन आदिवासियों के पास था एक ऐसा रहस्यमय वाद्य यंत्र जिसकी धुन सुनकर कोई भी इंसान अपने आप को नाचने से नहीं रोक पता था। इस भयानक जंगल में एक नई धुन की तलाश में चले आए कार्लो, शेरी, टॉम, रोज़र, सुमी और नैसी नाम के कुछ म्युसियन और ले उड़े वह अनोखा वाद्य यंत्र पर उसी यंत्र के साथ चली आई उन सबकी मौत। और फिर...............................?

1 comment: