पुष्पकनगर के राजा भानुप्रताप की दो बेटियां वाचिका और वाणिका। वाचिका को था शिकार का शौक और शिकार करते हुए उसकी मुलाकात हुयी लांगुली नामक एक जंगली कबीले के सरदार दौवारिक से जिसकी बहादुरी देख वह उससे करने लगी प्रेम। परन्तु उसका प्रेम उसके पिता को मंजूर नहीं था इसलिए उन्होंने वाचिका की शादी विराटनगर के राजकुमार धीरजराज से तय कर दी परन्तु शादी वाले दिन दौवारिक ने महल पर हमला कर ले गया वाचिका को। तब राजा भानुप्रताप ने अपनी दूसरी पुत्री वाणिका का विवाह कर दिया धीरजराज से और सौंप दिया उसको अपना सारा राज्य जिससे खफा हो वाचिका बन गई अपनी बहन और उसके पति दी दुश्मन। और फिर.........?
I have read some portions of story in childhood. I want to read it completely. So please upload pdf
ReplyDelete