Pages

Sunday, May 23, 2010

खतरनाक खेल

अँधेरी रात में एक आदमी कुछ गुंडों से अपनी जान बचाता हुआ जा घुसा सुपर मानव गगन के घर में जहाँ उसका सामना हुआ गगन के साथी वनमानुष मोंटी के साथ तब उसने गगन को बताया की जो गुंडे उसकी जान के पीछे पड़े थे वो एक शिकारी गिरोह के आदमी थे जो जंगली जानवरों का शिकार कर उनकी खालों और सींगों का व्यापार करते थे। यह सुन गगन ने ठान लिया कि वो इन जानवरों के हत्यारों को सबक सिखाएगा। और फिर..........?

No comments:

Post a Comment