अँधेरी रात में एक आदमी कुछ गुंडों से अपनी जान बचाता हुआ जा घुसा सुपर मानव गगन के घर में जहाँ उसका सामना हुआ गगन के साथी वनमानुष मोंटी के साथ तब उसने गगन को बताया की जो गुंडे उसकी जान के पीछे पड़े थे वो एक शिकारी गिरोह के आदमी थे जो जंगली जानवरों का शिकार कर उनकी खालों और सींगों का व्यापार करते थे। यह सुन गगन ने ठान लिया कि वो इन जानवरों के हत्यारों को सबक सिखाएगा। और फिर..........?
No comments:
Post a Comment