Pages

Tuesday, May 4, 2010

फॉर्मूले की वापसी

वैज्ञानिक बलराम ने किया एक अविष्कार लोहे से एटम बम बनाने का परन्तु उस अविष्कार के फॉर्मूले को चुरा ले गया एक अपराधी। जासूस विजय उस अपराधी से फॉर्मूले को वापिस लाया तो वह फॉर्मूला फिर पड़ गया गलत हाथों में एक और अपराधी शम्भुनाथ उस वैज्ञानिक बलराम का रूप धरकर हथिया लिया वह फॉर्मूला और जा पहुंचा अपने बॉस काउंट के अड्डे पर। जासूस विजय वहां भी जा पहुंचा फॉर्मूले को हासिल करने पर काउंट उस फॉर्मूले को लेकर भागने में हो गया सफल। और जासूस विजय फिर निकल पड़ा उसके पीछे। और फिर...........?

No comments:

Post a Comment