Pages

Friday, May 28, 2010

शादी का षड़यंत्र

विशालगढ में मौज से रहते हुए बांकेलाल को सूझ गई एक नई शैतानी और उसके मन में ख्याल आया विशालगढ का राजा बनने का इसके लिए उसने चल दी अपनी चल। विक्रमसिंह द्वारा चन्दनगढ़ के राजा चन्दनसिंह की पुत्री राजकुमारी कुरुपलता के साथ विवाह का प्रस्ताव ठुकराने के बावजूद बांकेलाल ने उन्हें शादी के लिए हाँ कह दी और इधर राजा विक्रमसिंह को मना लिया कौशल नरेश की पुत्री राजकुमारी पुष्पलता से विवाह के लिए। अब दो-दो जगह शादी के इस षड़यंत्र में बांकेलाल ने फंसा दिया विक्रम सिंह को। और फिर..................................?

No comments:

Post a Comment