Pages

Friday, May 21, 2010

जादुई महल का दानव

गाँव में रहने वाली दो सौतेली बहने बाला और रूपा जिनके माता-पिता नहीं थे। बड़ी बहन बाला करती थी रूपा पर बहुत अत्याचार जिससे तंग आकर रूपा घर से भाग निकली और जा पहुंची घने जंगल में वहां उसे मिला एक अद्भुत जादुई महल। उस महल में कोई नहीं था वह उस महल की रौनक और शानोशौकत देख मुग्ध हो गयी। महल का रहस्यमय मालिक भी रूपा की खूबसूरती और भोलापन देख उससे करने लगा प्रेम परन्तु वह नहीं आता रूपा के सामने। परन्तु जब रूपा ने जिद की तो उस जादुई महल के मालिक को आना पड़ा सामने जो था एक भयंकर राक्षस। और फिर.........?

No comments:

Post a Comment