कौशम्बी राज्य का राजा रिपुदमन जिसको एक शाप के कारण पुत्र रत्न की प्राप्ति नहीं होनी थी एक महर्षि ने दिया उसको विचित्र वरदान कि नागराज वासुकी का पुत्र तक्षक उसके यहाँ जन्म लेगा परन्तु 20 वर्ष पश्चात् वह वापिस नागलोक लौट जायेगा। इस तरह तक्षक को नागलोक छोड़ जन्म लेना पड़ा रिपुदमन के यहाँ रंजीत सिंह नाम से परन्तु रंजीत सिंह के 20 वर्ष पूरे होने के कुछ दिन पूर्व उसका विवाह हो गया बसंतपुर की राजकुमारी चित्रलेखा के साथ और 20 वर्ष पूरे होने पर तक्षक की पत्नी नागवल्ली के आह्वाहन पर नागलोक वापस जाना पड़ा रंजीत सिंह को। और फिर............?
No comments:
Post a Comment