Pages

Tuesday, May 11, 2010

विचित्र वरदान

कौशम्बी राज्य का राजा रिपुदमन जिसको एक शाप के कारण पुत्र रत्न की प्राप्ति नहीं होनी थी एक महर्षि ने दिया उसको विचित्र वरदान कि नागराज वासुकी का पुत्र तक्षक उसके यहाँ जन्म लेगा परन्तु 20 वर्ष पश्चात् वह वापिस नागलोक लौट जायेगा। इस तरह तक्षक को नागलोक छोड़ जन्म लेना पड़ा रिपुदमन के यहाँ रंजीत सिंह नाम से परन्तु रंजीत सिंह के 20 वर्ष पूरे होने के कुछ दिन पूर्व उसका विवाह हो गया बसंतपुर की राजकुमारी चित्रलेखा के साथ और 20 वर्ष पूरे होने पर तक्षक की पत्नी नागवल्ली के आह्वाहन पर नागलोक वापस जाना पड़ा रंजीत सिंह को। और फिर............?

No comments:

Post a Comment