अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के एक द्वीप जार्वा में एक सीक्रेट मिशन पर गए हुए थे ब्रिटेन के चार जासूस जिसमे से एक था भारत का सीक्रेट जासूस। मिशन की कामयाबी के बाद इससे पहले ब्रिटेन के जासूस अपने देश वापिस लौट पाते की भारतीय जासूस ने उनको ख़त्म कर दिया और खुद भी द्वीप के खतरनाक जीवों द्वारा मारा गया। पर मरने से पहले उसने एक पक्षी के पैर में बांधकर एक सन्देश लिख भेजा जो मिल गया अंडमान-निकोबार द्वीप से कलकत्ता जा रहे एक यात्री के हाथ। और फिर उस गुप्त सन्देश के कारण लोग करने लगे एक दुसरे की हत्या। और फिर.........?
No comments:
Post a Comment