पृथ्वी पर तीन अलग-अलग जगह आक्रमण हुआ रक्तपिशाच, चिकोता और गंडीसा का जिन्हें रोकने आए अश्वसम्राट अश्वराज, सप्तशक्ति धारक गोजो और महाबली भोकाल परन्तु अपने दुश्मनों पर नहीं पा सके विजय और रक्तपिशाच, चिकोता और गंडीसा ने अपहरण कर लिया घोड़ीलेखा, बिजलिका, तुरीन और राजकुमारी श्वेता को तब अश्वमुनि ने अश्वराज को, महर्षि तप्तमुखी ने गोजो को और तांत्रिक टिल्लू ने भोकाल को बताया उन शैतानों से निबटने का उपाय। और अश्वराज निकल पड़ा शक्ति कंटास्त्र लेने, गोजो निकला शक्ति गुगली लाने और भोकाल चल पड़ा महाशक्ति ढोकला हासिल करने। और फिर............?
No comments:
Post a Comment