परीलोक को फिर से बसाने और परीलोक पर राज करने वाले शैतानों कचरा, मैला और चोरबालू का अंत करने आ पहुंचे भोकाल और तुरीन और करने लगे एक एक कर तीनों शैतानों के दर्जन सेवकों का सफाया। भोकाल को ना हारते देख तीनों ने रची एक साजिश और कचरा ने भोकाल का रूप धर परीलोक के पड़ोसी राज्य सवोर्ग पर फैला दी गंदगी जिससे सवोर्ग का राजा शक्तिशाली भोकाल का दुश्मन बन निकल पड़ा उसकी खोज में। इधर कुछ और रहस्यमय शक्तियां अचम्भा और वज्रकली भी लग गयी थी भोकाल की जान के पीछे। वज्रकली को चाहिए था भोकाल का शक्तिपंख इसके लिए उसने अचम्भा की कैद से आज़ाद कराया परी फिज़ा को और करने लगी भोकाल से सौदा। इधर शक्तिशाली भी आ पहुंचा था भोकाल से टक्कर लेने। और फिर...........?
No comments:
Post a Comment