Pages

Tuesday, June 21, 2011

खून मांगे खून

आतंकवादी सरगना जंगबहादुर सिंह जिसने पूरे देश में मचा रखा था आतंक उसको रोकने आया एक जादूगर और उसका साथी तूफ़ान जिसने एक-एक कर जंग बहादुर सिंह के चारों साथियों मैक, जोहान, जिंगारो और रेडी को सबक सिखाकर कर दिया कानून के हवाले जब जादूगर पहुंचा जंगबहादुर तक तो पता चला की जादूगर तो है उसी का बीटा विजय बहादुर सिंह जो अपनी माँ की तलाश में आया है परन्तु अपने माँ का पता जानने से पहले ही जंगबहादुर सिंह हो गया फरार। यह खबर पता चलते ही सारे लोग और पुलिस हो गयी जादूगर के खिलाफ और उसे पकड़ लिया पुलिस ने। और फिर.........?

No comments:

Post a Comment