आतंकवादी सरगना जंगबहादुर सिंह जिसने पूरे देश में मचा रखा था आतंक उसको रोकने आया एक जादूगर और उसका साथी तूफ़ान जिसने एक-एक कर जंग बहादुर सिंह के चारों साथियों मैक, जोहान, जिंगारो और रेडी को सबक सिखाकर कर दिया कानून के हवाले जब जादूगर पहुंचा जंगबहादुर तक तो पता चला की जादूगर तो है उसी का बीटा विजय बहादुर सिंह जो अपनी माँ की तलाश में आया है परन्तु अपने माँ का पता जानने से पहले ही जंगबहादुर सिंह हो गया फरार। यह खबर पता चलते ही सारे लोग और पुलिस हो गयी जादूगर के खिलाफ और उसे पकड़ लिया पुलिस ने। और फिर.........?
No comments:
Post a Comment