सुपर कमांडो ध्रुव का सामना हुआ एक आतंकवादी से जिससे उसे पता चला की राजस्थान के पोखरन में होने वाले परमाणु बम के परिक्षण में आतंकवादी करने वाले है कुछ हरकत। ध्रुव भी निकल पड़ा पोखरन जहाँ उसके पिता और बहन श्वेता पहले से ही गए हुए थे। आतंकवादी सरगना बाबा खान ने बम के साथ कर दी कुछ छेड़खानी जिसके फलस्वरूप खुल गया उनकी गुफा में एक रहस्यमय छेद। ध्रुव की बहन जब चंडिका बन पहुंची उस गुफा में तो उस पर हुआ एक अज्ञात हमला और वो हो गयी बेहोश। इधर ध्रुव भी इन रहस्यों को सुलझाते हुए पहुँच गया पोखरन के किले में जहाँ जहाँ उसकी टक्कर हुए एक नकाबपोश से। इधर पोखरन में आ पहुंचा एक रहस्यमय शख्स जो जिसको भी काट लेता वो बन जाता खुनी वैम्पायर। और फिर...........?
No comments:
Post a Comment