अश्वराज, गोजो और भोकाल पर आक्रमण किया महाशैतान खलनायक के तीन रूपों रक्तपिशाच, चिकोता और गंडीसा ने और अपहरण कर ले गए घोड़ीलेखा, बिजलिका, तुरीन और राजकुमारी श्वेता को। उन शैतानों को खत्म करने के लिए शक्ति अस्त्र लेने निकले तीनों महावीर और कई खतरों का सामना कर प्राप्त की शक्ति कंटास्त्र, गुगली और ढोकला और शक्ति प्राप्त कर तीनों ने सौंप दी वो शक्ति अपने गुरुओं को परन्तु यह थी एक चाल खलनायक की क्योंकि उसने ही भेजा था तीनों को शक्ति प्राप्त करने ताकि उनसे शक्ति हथिया कर वो निर्माण कर सके महा शक्ति का जिसके द्वारा वो मचा सके पृथ्वी पर हाहाकार। अब खलनायक को रोकना था इन तीनों महानायक को। और फिर............?
No comments:
Post a Comment