Pages

Wednesday, June 1, 2011

शुक्राल और जबरदस्ता

जालसाज़ और शातिर जबरदस्ता जिसने बनाई एक कुटिल योजना जिसके तहत वो किसी भी राज्य में हमला करने भेज देता अपने साथी राक्षस लसूडा को और जब कोई उसका सामना न कर पता तो खुद उसको हरा कर राज्य के निवासियों पर बनाता अपनी साख और राज्य में विद्रोह करवा कर किसी गरीब निवासी को बना देता वहां का राजा। ऐसे ही कई राज्यों में अपना जाल बिछाता और कब्ज़ा जमाता हुआ वह जा पहुंचा गुल्लीनगर परन्तु वहां पर था जांबाज़ सेनापति शुक्राल जिसने राक्षस लसूडा को दिखा दिए दिन में तारे। ये देख जबरदस्ता ने अपने आदेश के गुलाम सभी गरीब राजाओं के सेना लेकर कर दिया गुल्लीनगर पर हमला। और फिर............?

No comments:

Post a Comment