Pages

Saturday, June 11, 2011

बांकेलाल और बकासुर

विशालगढ़ की खोज में भटक रहे बांकेलाल और विक्रमसिंह को एक वन में मिल गयी एक राक्षसी छप्पन जो बांकेलाल से शादी करने के लिए उठा ले गयी बांकेलाल को। इधर वन में तपस्या कर रहे बकासुर ने देवता से चालाकी से प्राप्त कर लिया गदासुर और जा पहुंचा राक्षसों की  बस्ती। राक्षसी छप्पन अपने पिता राक्षसराज बदमिजाज़ के कहने पर बकासुर से शादी के लिए हो गयी तैयार और बांकेलाल को कर दिया आज़ाद। बांकेलाल और विक्रम सिंह फिर जा पहुंचे मासूम नगर जहाँ महाराज कठोर सिंह ने बांकेलाल और विक्रमसिंह को दे दी सजा। बांकेलाल न कठोर सिंह से बदला लेने के लिए बनायीं योजना और राक्षसों और मासूम नगर में युद्ध करवा कर गदासुर हथियाने के लिए चल पड़ा राक्षस बस्ती। और फिर..........?

No comments:

Post a Comment