Pages

Thursday, September 30, 2010

खून के छींटे

पाटेकर, इन्दर, पल्लवी, कंचन और जोशी जिनको एडवेंचर से भरी ज़िन्दगी पसंद है। उनके हाथ लगी रोज़र और सुमी द्वारा लिखी किताब जिसमे ज़िक्र था अन्टेरिया के जंगलो और उसमे बसने वाले नरभक्षी जंगलियों और उनके नरभक्षी संगीत का। एडवेंचर के चाहने वाले पांचो दोस्त निकल पड़े अन्टेरिया के जंगलो में उसके रहस्यों का पता लगाने। जहाँ उनपर हमला किया एक जंगली ने परन्तु उन लोगों ने उस जंगली को मार गिराया। परन्तु मरते-मरते  भी वो जंगली उनके ऊपर फेंक गया खून के छींटे और फिर उन पांचो के साथ शुरू हो गयी मौत की आँखमिचौली। और फिर...........?

No comments:

Post a Comment