Pages

Monday, September 13, 2010

नरमुंडो की घाटी

अर्जुननगर के राजा अर्जुनसिंह की एकलौती पुत्री राजकुमारी नीलम के साथ जब कुछ राक्षसों ने दुर्व्यवहार किया तो राजा अर्जुनसिंह ने दंडस्वरूप उन राक्षसों का सर काटकर नगर के बाहर लटका दिया। जब उन राक्षसों के पिता राक्षसराज विचित्रदंड को इसका पाता चला तो वो क्रोध के मारे अर्जुन नगर से बदला लेने चल पड़ा और उसने अर्जुन नगर के नागरिकों के सिरों से नरमुंडो की घाटी बनाने का निर्णय कर लिया। उसके आतंक से अर्जुन नगर में मच गयी त्राहि-त्राहि। और अपनी प्रजा की रक्षा के लिए अर्जुनसिंह की जुबान पर आया एक ही नाम, तिलिस्मदेव। और फिर....................?

No comments:

Post a Comment