Pages

Saturday, September 25, 2010

ऋषिकन्या का प्रतिशोध

राजकुमार कुन्दनसिंह अत्यन्त सुन्दर व बलशाली जिसको नफरत थी बदसूरती से, उसने जंगल में शिकार के दौरान ऋषि तपाचार्य की पुत्री तापसी की जान बचाई एक सिंहनी से। ऋषि कन्या तापसी राजकुमार की सुन्दरता और वीरता देख उस पर मुग्ध हो गई परन्तु राजकुमार कुन्दनसिंह ने उसका प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योंकि तापसी कुरूप थी। इसको तापसे ने अपना अपमान समझा और ठान लिया राजकुमार कुन्दनसिंह से प्रतिशोध लेने का और वह एकएक कर नगर के लोगों को बनाने लगी बदसूरत। और फिर.........?

No comments:

Post a Comment