सेठ भगवानदास को मिला एक ख़त, एक मौत का पैगाम की अगले दिन ठीक 12 बजे हो जाएगी उसकी मौत। सेठ भगवानदास ने कर लिए अपनी सुरक्षा के सभी इंतज़ाम परन्तु ठीक 12 बजे आख़िरकार मौत ने उसके घर दस्तक दे ही दी। उसके बाद ऐसे ही मौत के पैगाम ने मचा दिया शहर में हंगामा क्योंकि ऐसे ही मौत के पैगाम मिले और कुछ लोगों को और वे सभी भी मौत के पैगाम के अनुसार मारे गए। मौत का पैगाम भेजकर मौत देने वाले अपराधी का पता लगाने का ज़िम्मा उठाया सी.बी.आई. इंस्पेक्टर राहुल ने। और फिर.......?
No comments:
Post a Comment