Pages

Wednesday, December 15, 2010

किरीगी का कहर

रक्षजाति का आखिरी राक्षस चंडकाल जो करना चाहता था पूरे ब्रह्माण्ड पर राज इसके लिए उसे चाहिए था हिमालय के एक मठ में रखा सा-सुंग का लाल हीरा। इसके लिए उसने मदद ली माफिया बॉस फरारी की। लाल हीरे की सुरक्षा करता था अमर योद्धा निन्जा किरीगी जो फरारी के हीरा चुराने के बाद हो गया जीवित और ग़लतफ़हमी में हीरा चुराने का अपराधी मान बैठा सुपर कमांडो ध्रुव को। इधर ध्रुव भी कर रहा था चंडकाल से टकराने की तैयारी जिसमे उसकी मदद को आये ध्रुव के पुराने दोस्त धनंजय और जिंगालू। चंडकाल भी लाल हीरा पाकर बन गया परम शक्तिशाली और किरीगी ने भी हीरे की तलाश में ढा दिया राजनगर में अपना कहर। और फिर....................?

1 comment: