Pages

Friday, December 24, 2010

मौत का पंजा

बम्बई के खंडाला बायोलोजिकल रिसर्च सेंटर की छात्रा एनी जिसने की खोज रक्ताल्पता दूर करने की दवा की खोज परन्तु एनी की सफलता को अपना बनाकर उस दवा के फॉर्मूले को  हथियाने के लिए उसके सीनियर डॉक्टर घोष ने एनी के हाथ और जीभ काट कर कर दिया उसका क़त्ल। परन्तु एनी की आत्मा ने उन सबसे बदला लेने के लिए मचा दिया कोहराम और उसका मौत का पंजा टूट पड़ा डॉक्टर घोष और उसके साथियों पर मौत बनकर। और फिर............?

No comments:

Post a Comment