Pages

Thursday, December 30, 2010

परछाई

अनिल नाम का एक युवक जिसको हर रात सपने में दिखती थी एक भयानक परछाई। परछाई जो लेना चाहती थी उसकी जान। अनिल के उस सपने की वजह से परेशान थे अनिल और उसकी पत्नी काजल। उस परछाई के डर से अनिल ने कर दिया अपनी पत्नी तक पर हमला। अनिल को करवाया गया अस्पताल में भर्ती जहाँ डॉक्टरों ने बताया की अनिल को तो है स्मैक की लत जिसकी वजह से उसको पड़ते हैं ऐसे दौरे। अस्पताल में होने लगा अनिल इलाज। तीन महीने बाद जब उसकी तबियत ठीक हुयी तभी अचानक उसको फिर से दिखने लगी वही परछाई। और फिर.................?

No comments:

Post a Comment