Pages

Thursday, December 2, 2010

दस कोड़ों की सजा

राजा अजीतसिंह जो थे तो बहुत न्यायप्रिय परन्तु अपने इकलौते पुत्र रंजीतसिंह पर करते थे आँख मूँद कर विश्वास। राजकुमार रंजीतसिंह जिसने राज्य की एक गरीब लड़की को अपने प्रेम जाल में फांस रखा था। जब वो लड़की रूही राजकुमार के बच्चे की माँ बनाने वाली थी तो राजकुमार ने उसको दे दिया धोखा, फरियाद लेकर जब रूही और उसका पिता हीरा राजा तक पहुंचे तो रंजीतसिंह ने हीरा को ही दिलवा दी दस कोड़ों की सजा जिससे हो गई उसकी मृत्यु। तब रूही जा पहुंची भगवान के मंदिर इन्साफ की गुहार लिए। और फिर........?

No comments:

Post a Comment