Pages

Saturday, January 16, 2010

पाताल का खज़ाना

हरिपुर गाँव का किशन भूपाल सिंह और उसकी पत्नी वसुंधरा जिनका पुत्र अंगद अत्यंत बलशाली था। इतना ताकतवर की अच्छे-अच्छों को दांतों तले उँगलियाँ दबाने पर मजबूर कर दे। उसको पता चला अपने तीन भाइयों और एक बड़ी बहन के बारे में जिसको वर्षों पहले एक राक्षस सूखादेव उठा ले गया था। अपने भाइयों और बहन का पता लगाने के लिए अंगद निकल पड़ा, उसको साथी के रूप में मिले तीन अद्भुत शक्तियों के मालिक पहाड़ हिलाऊ, पेड़ उखाड़ और नदी रोक। उनके साथ मिलकर अंगद निकल पड़ा राक्षस सूखादेव की तलाश में। और फिर..............?

No comments:

Post a Comment