Pages

Wednesday, January 13, 2010

रुई का घोडा

चंपानगरी का सबसे छोटा राजकुमार अजब सिंह जो बहुत ही निकम्मा था अपने पिता राजा उग्रसेन की डांट-फटकार सुन राजमहल छोड़कर चला गया। उसको मिल गयी एक परी जिसने उसको दिया एक अद्भुत रुई का घोडा जो हवा में उड़ सकता था। उस घोड़े की मदद से राजकुमार ने जीत लिया राजकुमारी चन्द्रिका का स्वयंवर परन्तु दुर्भाग्य से अजब सिंह बिछड़ गया अपनी पत्नी और बच्चे से। उधर राजा उग्रसेन के महामंत्री ने भी बगावत कर हड़प ली राजगद्दी। और फिर.......................?

No comments:

Post a Comment