'राजा टाइम्स' अख़बार जिसके मालिक जी.डी.पोद्दार के स्वर्गवास के बाद उस अख़बार को चलने की ज़िम्मेदारी आती है उनके पुत्र अशोक पोद्दार के हाथ। परन्तु जी.डी.पोद्दार की एक अनोखी वसीयत के मुताबिक अशोक पोद्दार उस अख़बार की कंपनी को तभी हासिल कर सकता था जब वह उस अख़बार को सबसे ज्यादा बिकने वाला अख़बार बना सके। ऐसे में 'राजा टाइम्स' में पत्रकारिता करने आती है मंजरी नामक के बेहद होनहार पत्रकार और उठती है ज़िम्मा अख़बार को चलाने की। और फिर.....................?
No comments:
Post a Comment