इंग्लैण्ड से वकालत पढ़कर लौटा बैरिस्टर विश्वनाथ जिसके पिता प्रतापनाथ खुद भी थे एक सरकारी वकील परन्तु उसकी पिता पैसों के लिए किसी भी अपराधी को अदालत से बचा लेते और उस अपराध में दुसरे को फंसा देते। बैरिस्टर विश्वनाथ को अपने पिता की यह बात अच्छी नहीं लगी। तभी उसके पिता प्रतापनाथ के पास आया एक केस जिसमे एक व्यक्ति अपने बेटे को बचाना चाहता था जिसने एक औरत का खून कर दिया था। प्रतापनाथ ने उसको बचाकर औरत के पति रामसिंह को हत्या के जुर्म में फंसा दिया यह देख बैरिस्टर विश्वनाथ अपने पिता के खिलाफ खड़ा हो गया और आरोपी राम सिंह का वकील बन गया। और फिर.........?
No comments:
Post a Comment