Pages

Tuesday, April 27, 2010

बैरिस्टर विश्वनाथ

इंग्लैण्ड से वकालत पढ़कर लौटा बैरिस्टर विश्वनाथ जिसके पिता प्रतापनाथ खुद भी थे एक सरकारी वकील परन्तु उसकी पिता पैसों के लिए किसी भी अपराधी को अदालत से बचा लेते और उस अपराध में दुसरे को फंसा देते। बैरिस्टर विश्वनाथ को अपने पिता की यह बात अच्छी नहीं लगी। तभी उसके पिता प्रतापनाथ के पास आया एक केस जिसमे एक व्यक्ति अपने बेटे को बचाना चाहता था जिसने एक औरत का खून कर दिया था। प्रतापनाथ ने उसको बचाकर औरत के पति रामसिंह को हत्या के जुर्म में फंसा दिया यह देख बैरिस्टर विश्वनाथ अपने पिता के खिलाफ खड़ा हो गया और आरोपी राम सिंह का वकील बन गया। और फिर.........?

No comments:

Post a Comment