सुन्दर नगर का पराक्रमी राजा धर्मवीर जिसकी कोई संतान नहीं थी, एक ऋषि ने उसको दिया एक चमत्कारी सेब जिसके खाने से उसकी पत्नी दे सकती थी राजकुमार को जन्म परन्तु उस राजकुमार की उम्र केवल 20 वर्ष होनी थी। 19 वर्ष बाद अपने पुत्र सुदर्शन का बिछोह न सह पाने की सोच कर वह तीर्थ यात्रा पर निकल पड़ा और जा पहुंचा रूपनगर के जंगलों में जहाँ मचा हुआ था एक राक्षस का आतंक। इधर राजा धर्मवीर की गैरमौजूदगी में महामंत्री माधोसिंह ने कर दी बगावत और राजकुमार सुदर्शन और रानी रुकमनी को कैद कर सुन्दर नगर पर कर लिया कब्ज़ा। और फिर...............?
No comments:
Post a Comment