Pages

Friday, March 26, 2010

कोबरा घाटी

नागराज, जिसने दक्षिण अफ्रीका के काले लोगों को गोरी सरकार के अत्याचारों से बचाने के लिए जनरल टमटा के खिलाफ बगावत छेड़ दी। जनरल टमटा ने उन्हें रोकने के लिए खुनी कबीले के सरदार टांगो को भेजा। और टांगो ने अपने मुंह से निकलती आग से नागराज और उसके साथियों को हार मानने पर मजबूर कर दिया। इधर नागराज को बाबा गोरखनाथ ने बताया टांगो की आग से बचने का उपाय 'पोलक मणि' जो मिल सकती थी महर्षि ज्वालानाथ के पास 'कोबरा घाटी' में। और नागराज चल पड़ा पोलक मणि प्राप्त करने, जहाँ उसकी राह रोकने आये कई खतरनाक और दुर्लभ सांप। और फिर............................?

No comments:

Post a Comment